विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पांच दिवसीय दौरे पर जोहानिसबर्ग पहुंची. इस दौरान वह देश के शीर्ष नेताओं से मिलेंगी. वह ब्रिक्स और आईबीएसए शिखर सम्मेलनों में भी हिस्सा भाग लेंगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘सदियों पुरानी मित्रता. दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का उपविदेश मंत्री लुवेलिन लैंडर्स ने गर्मजोशी से स्वागत किया.’’

सुषमा उस ऐतिहासिक घटना के 125 साल पूरे होने पर आयोजित कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगी जिसके तहत युवा महात्मा गांधी को पीटरमारित्सबर्ग रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के अपार्टमेंट से बाहर धक्का दे दिया गया था. वर्ष 1893 की यह घटना दक्षिण अफ्रीका में नस्लभेद के खिलाफ गांधी की जंग में अहम मोड़ साबित हुई थी.

इस यात्रा पर सुषमा चार जून को ब्रिक्स (ब्राजील , रूस , भारत , चीन और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी. वह आईबीएसए (भारत , ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका) के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours