नई दिल्ली. फेसबुक खुद को पॉपुलर करने के लिए हर संभव काम कर रहा था. फिर बेशक वह सामाजिक हित में हो या न हो. एक आंतरिक दस्तावेज से फेसबुक की कारगुजारियों की पोल खुल गई है. कंपनी के लीक हुए आंतरिक दस्तावेज से उजागर हुआ कि कंपनी के इंजीनियरों ने ऐसा एल्गोरिदम विकसित किया, जिससे कि गुस्से और अवसाद वाले इमोजी पोस्ट करने पर 5 पॉइंट और लाइक के लिए केवल एक पॉइंट दिया जाता था. अब आप सोच रहे होंगे कि इससे क्या? इस खबर को अंत तक पढ़ने पर आप पूरी कहानी समझ जाएंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, लीक दस्तावेज के अनुसार उसके इंजीनियरों का मानना था कि गुस्से और इससे जुड़े इमोजी किसी भी लाइक के इमोजी से ज्यादा वायरल होते हैं. ऐसा करके ऐप को ज्यादा लोकप्रिय बनाया जा सकता है. लोग इमोजी के जरिए ज्यादा से ज्यादा समय तक ऐप पर समय बिताते हैं. देखने में आया है कि फेसबुक के इस फॉमूले से ऐप की लोकप्रियता में तो इजाफा हुआ, लेकिन समाज से जुड़े कई मामलों पर लोग तीखी प्रतिक्रिया भी देने लगे. इसमें हाल के दिनों में अमेरिका में हुए कई मामले शामिल हैं, जैसे कि डॉनल्ड ट्रम्प का चुनाव अभियान और रंगभेद विरोधी आंदोलन.

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment:

0 comments so far,add yours