नई दिल्ली. कोरोना के मामले भले ही राहत दे रहे हों लेकिन डेंगू (Dengue) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें मरीज डेंगू के डेन टू स्‍ट्रेन (DEN 2 Strain) से संक्रमित पाया गया है. बता दें कि डेंगू का ये स्‍ट्रेन सबसे ज्‍यादा खतरनाक होता है. इस स्‍ट्रेन से संक्रमित मरीज को डेंगू हेमरेजिक फीवर (Dengue Hemorrhagic Fever) या फिर डेंगू शॉक सिंड्रोम (Dengue Shock Syndrome) भी हो सकता है. इस स्‍ट्रेन के मरीजों की हालत बेहद नाजुक होती है. विशेषज्ञों के मुताबिक डेन टू स्‍ट्रेन काफी खतरनाक होता है, जिसमें बुखार, उल्‍टी, जोड़ों के दर्द, अल्टर्ड सेंसेरियम जैसी समस्याएं होती हैं.

विशेषज्ञों के मुताबिक डेन टू स्‍ट्रेन से संक्रमित मरीज में डेंगू हेमरेजिक फीवर और डेंगू शॉक सिंड्रोम हो सकता है. इसके लक्षण को पहचानना काफी आसान है. इस तरह से स्‍ट्रेन के मरीज में त्‍वचा पर लाल चकत्‍ते और दाने तेजी से उभरने लगते हैं और मरीज की नब्‍ज काफी धीमी हो जाती है. संक्रमण के चलते नर्वस सिस्‍टम खराब हो जाता है और मरीज सदमें की हालत में पहुंच जाता है. इस बार कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू के जो मरीज सामने आए हैं, उनमें डेन टू स्‍ट्रेन के मरीज भी मिल रहे हैं. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की प्रफेसर डॉ. सुनीला गर्ग कहती हैं कि डेंगू के डेन 1, डेन 2, डेन 3 और डेन 4, चार स्टेज होते हैं. इन सभी स्‍ट्रेन में सबसे ज्‍यादा खतरनाक डेन 2 को ही माना जाता है क्योंकि इसमें हेमरेजिक फीवर हो जाता है, प्लेटलेट्स बेहद तेजी से गिरती हैं.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours