नई दिल्ली । दिल्ली में सड़क व नाले के निर्माण कार्य में करोड़ों रुपये के घोटाले की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने रेनू कंस्ट्रक्शन के मालिक सुरेंद्र बंसल व विनय बंसल (पिता-पुत्र) से जब पूछताछ की थी तो दोनों ने गुमराह करने की कोशिश की थी।
एसीबी अधिकारियों का कहना है कि रेनू कंस्ट्रक्शन में पिता-पुत्र की 50-50 फीसद की साझेदारी है। लेकिन, पूछताछ में दोनों हमेशा कंपनी का मालिक होने से इन्कार करते रहे। दोनों यह बताते रहे कि वे कंपनी के एक्टिव (सक्रिय) पार्टनर नहीं हैं। लेकिन, जांच में वे मालिक पाए गए। रिकार्ड में कई बिलों पर विनय के हस्ताक्षर मिले।
कंपनी के कई पत्राचार में भी उनके हस्ताक्षर मिले। यही नहीं, ठेका लेने के लिए विभाग में जमा कराए गए कागजात में भी कंपनी के पार्टनर के तौर पर उनके ही हस्ताक्षर थे। एसीबी के अनुसार, सुरेंद्र बंसल की मृत्यु के बाद भी उनके बेटे विनय से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने सहयोग नहीं किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours