दिल्ली में कैब ड्राइवर द्वारा एक बार फिर महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. ड्राइवर ने न केवल महिला से छेड़छाड़ करने की कोशिश की बल्कि उसे अपने साथ ले जाने का भी प्रयास किया. महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए पैनिक बटन का इस्तेमाल किया, जिससे आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार एक महिला ने अपने घर से ऑफिस जाने के लिए उबर कैब की थी. बताया जाता है कि महिला के कार में बैठने के बाद ड्राइवर ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला ने जब इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी तेज कर दी और उसे अनजान जगह ले जाने का प्रयास किया. महिला ने उसी समय पैनिक बटन दबा दिया जिससे कैब राष्ट्रीय संग्रहालय जनपथ के पास खड़ी हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours