दिल्ली कैंट में दोस्त के साथ खेलने के दौरान पिस्टल चल जाने से एक मासूम की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली कैट में रहने वाला एकांश अपने दोस्त के साथ खेल रहा था. वहीं पर उसके पिता की पिस्टल रखी थी. एकांश के पिता आर्मी के हेड कांस्टेबल हैं. बताया जाता है कि पिस्टल लोडेड थी. खेलने के दौरान ही पिस्टल चल गई और गोली सीधे बच्चे को जाकर लगी. घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours