पाकिस्तानी सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से मुंबई में हुए 26/11 हमले को लेकर दिए गए बयान को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'गंभीर खुलासा' करार दिया है. उन्होंने कहा कि इससे भारत का पक्ष साबित होता है कि इस हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तानी ही थे.

गौरतलब है कि हाल ही में शरीफ ने पहली बार पाकिस्तान की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ‘‘नॉन स्टेट ऐक्टर्स’’ को सीमा पार करने दिया गया और मुंबई में लोगों की ‘‘हत्या’’ करने दी गई.

सीतारमण ने कहा, ‘‘यह काफी गंभीर खुलासा है. भारत का यह कहना रहा है कि मुंबई आतंकवादी हमले का सरगना पाकिस्तान से काम कर रहा था. हमारा मानना है कि हमले के सूत्रधार पाकिस्तान में थे. शरीफ की यह टिप्पणी साबित करती है कि भारत का रुख हमेशा ठीक था.''

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सेना को सुनिश्चित करना होगा कि भारत सुरक्षित देश बने. इसे किसी भी आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करना होगा जो जम्मू-कश्मीर और शेष भारत की शांति और सौहार्द को खतरा पहुंचाता हो.’’


बता दें कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स मामले में शरीफ को आजीवन सार्वजनिक पद पर रहने से प्रतिबंधित कर दिया है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद को अलग-थलग कर रखा है.

शरीफ ने डॉन अखबार से कहा, ‘‘हमने खुद को अलग-थलग कर रखा है. बलिदान देने के बावजूद हमारी बातों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है. अफगानिस्तान की बात स्वीकार की जा रही है लेकिन हमारी नहीं. हमें इस पर गौर करना होगा.’’
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours