मनगवां पुलिस ने लूट के मामले को जांच में लिया यहां हर दिन हो रही है लूट की वारदात पुलिस घटनाओं को दबाने में जुटी, पीड़ित के द्वारा घटना के समय बताए जाने की ऑडियो वायरल...
2 दिन पहले मनगवां थाना के टिकुरी 37 में एक बस चालक को रोककर नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने मारपीट करते हुए ₹30000 की लूट की थी इस घटना की शिकायत बस चालक जितेंद्र मिश्रा के द्वारा मनगवां थाना में दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने लूटी गई रकम को नहीं लिखा केवल मारपीट की घटना लिखकर मामला दर्ज कर लिया पुलिस के द्वारा यह भी कहा गया था की लूट का मामला कल तक में दर्ज कर लेंगे बावजूद नहीं किया गया अजान नकाबपोश बदमाशों ने इस तरह बस चालक के साथ मारपीट की है वह रोह कब जाने वाले हैं लेकिन पुलिस ने ना तो उन अज्ञात बदमाशों को पकड़ पाया नाही लूट का मामला दर्ज किया और फरियादी न्याय के लिए भटक रहा है गौरतलब है कि मनगवां थाना क्षेत्र में हर एक दिन लूट की वारदातें हो रही है लेकिन पुलिस कई मामलों को केवल साधारण मारपीट या की अन्य दूसरी धाराओं लगाकर कारवाई करके फुर्सत हो जाती है नहीं तो थाने से भगा दिया जाता है बस का चालक जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि मिश्रा बस ट्रैवेल्स का चालक हूं हनुमाना की ओर से सवारी वाली बस लेकर आ रहे थे और रघुनाथगंज के पास दो लोग मुंह बांधकर बस में बैठे और पत्थर हां टिकुरी के पास घंटी दिया इससे हम गाड़ी रोके और आगे मारपीट कर हमें बाहर खींच लिया और ₹30000 लूट लिए चालक ने बताया कि मालिक के चाचा के द्वारा ₹30000 मालिक को देने के लिए मुझे दिया गया था जो रीवा में देना था ऐसा लगता है कि किसी ने पैसा देते समय देख लिया और बदमाशों के द्वारा पीछा कर लिया गया इसके बाद लूट की गई है चालक ने अभी बताया कि किसी तरह किसी की कोई रंजिश नहीं थी सभी बना बदमाश नकाबपोश
एक रिपोर्ट - सुधाकर ओझा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours