मुंबई I मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की सगाई 30 जून को मुंबई में होगी. वे जल्द श्लोका मेहता से शादी के बंधन में बंधेंगे. नीता अंबानी अपने बेटे की सगाई का न्योता देने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्घि विनायक मंदिर पहुंचीं. उनके साथ उनके छोटे बेटे अनंत भी थे.
सगाई में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. मेहमानों को न्योता देने के लिए स्पेशल डिजिटल कार्ड भी बनाया गया है.डिजिटल कार्ड में श्लेाका और आकाश अंबानी की तस्वीरों के साथ मेहमानों को सगाई की तारीख और समय के बारे में सूचित किया गया है.
कार्ड की शुरुआत श्लेाका और आकाश अंबानी तस्वीर और SA (श्लोका-आकाश) के लोगो के साथ हो रही है. डिजिटल कार्ड में बैकग्राउंड म्यूजिक सपुरहिट फिल्म काईपोचे के एक गाने का दिया गया है. श्लेाका और आकाश अंबानी की सगाई का वेन्यू मुंबई में बने शानदार एंटीलिया में होगा.
बता दें इससे पहले 24 मार्च को गोवा में प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई थी . इस सेरेमनी में आकाश और श्लोका का शानदार फोटोशूट भी हुआ. दोनों की शादी की तारीख अब तक सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक साल के अंत में आकाश मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से शादी के बंधन में बंधेंगे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours