चार लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सामने विपक्ष दल एकजुट नज़र आई. उपचुनाव के बाद अब 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी विपक्ष अभी से रणनीति तैयार कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की लामबंदी शुरू कर दी है. अखिलेश ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी विपक्षी दलों को महागठजोड़ करने की अपील की है. अखिलेश ने 2019 की चुनावी लड़ाई में मोदी के खिलाफ कांग्रेस के साथ मिलकर ज्वॉइंट कैंडिडेट्स खड़ा करने का प्रस्ताव भी दिया. हालांकि, कांग्रेस ने फिलहाल इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
उपुचनावों में विपक्षी एकजुटता के सकारात्मक नतीजों से उत्साहित कांग्रेस ने महागबंधन को और मजबूत करने पर जोर दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कहा कि 2019 की लड़ाई के मद्देनज़र हमारी पार्टी की कोशिश होगी कि विपक्षी एकता और ताकतवर हो. हर जगह मकसद यही होगा कि बीजेपी विरोधी मतों का बंटवारा नहीं हो.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours