दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एसएससी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. हरपाल नाम के इस शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक हरपाल ही इस पूरे नेटवर्क को चला रहा था. उसी ने एसएससी पेपर को लीक करने में मुख्य भूमिका निभाई. हरपाल सेल्स विभाग में यूडीसी है.
बता दें कि एसएससी पेपर लीक मामले में एक और शख्स गिरफ्तार हुआ है. चंडीगढ़ से गिरफ्तार वह शख्स हरपाल का रिश्ते में साला है. ये सगे-संबंधी मिलकर एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थी बदलवा देते थे. इसके एवज में परीक्षा का सौदा करने वाले से पैसा लेते थे.
गौरलतब है कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर 2की परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तरकुंजी लीक हो गए थे. छात्रों का आरोप है चयन आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण ही इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. छात्रों की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए विरोध प्रदर्शन किया था.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours