काठमांडू I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिन की नेपाल यात्रा पर पहुंचे हैं. सुबह जनकपुर में जनसभा के बाद दोपहर में पीएम मोदी नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे. यहां उन्‍होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्‍होंने अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का शिलान्यास भी किया.  
LIVE...
9.15 PM: पीएम मोदी ने कहा, ''नेपाल से मेरा बहुत पुराना नाता रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में नेपाल की यह मेरी तीसरी यात्रा है. चाहे मैं प्रधानमंत्री के रूप में आया हूं, या फि‍र एक सामान्य नागरिक के रूप में, नेपाल के लोगों ने मुझे हमेशा अपना माना है. परिवार के सदस्य की तरह मेरा स्वागत किया है.''
मोदी ने कहा, ''नेपाल के साथ भारत के संबंध भी, दो सरकारों के संबंधों से कहीं ऊपर हैं. मेरी ये नेपाल यात्रा एक ऐसे ऐतिहासिक समय में हो रही है जब नेपाल में फेडरल, प्राविजनल और लोकल तीनों स्‍तर पर चुनाव का सफल आयोजन हो चुका है. भारत के लिए हमारा 'सबका साथ-सबका विकास' का विजन और नेपाल के लिए ओली जी का 'समृद्ध नेपाल-सुखी नेपाल' का नारा एक दूसरे के पूरक हैं. पिछले महीने दिल्‍ली में और आज यहां काठमांडू में हमारी बातचीत में लिए गए निर्णयों से हमने भारत-नेपाल संबंधों में एक नई ऊर्जा का संचार किया है.''
9.05 PM: नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा, ''भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का स्‍वागत है. हमारा आमंत्रण स्‍वीकार करने के लिए धन्‍यवाद. नेपाल के लोग आपकी यात्रा से बहुत खुश हैं. भारत-नेपाल संबंध और हमारी दोस्‍ती को लेकर हमने बात की है. पड़ोसियों के साथ संबंध हमेशा से अलग रहे हैं. पड़ोसियों से बेहतर संबंध हमारी विदेश नीति की प्राथमिकता है.''
9.00 PM: पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने संयुक्‍त बयान जारी किया.
8.55 PM: पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिले में स्थित अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का शिलान्यास किया.
7.30 PM: नेपाल के पीएम केपी ओली ने प्रतिनिधिमंडल लेवल की बातचीत के लिए पीएम मोदी का स्वागत किया.
7.12 PM: पीएम मोदी ने नेपाल की राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से भारत-नेपाल रिश्तों पर बात की.
6.35 PM: पीएम मोदी ने नेपाल की राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से की मुलाकात
6.20 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन से की मुलाकात.
5.20 PM: पीएम मोदी को काठमांडू के सेना परेड ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours