नई दिल्ली I कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म होने के साथ ही आजतक का एग्जिट पोल आ गया है. इंडिया टुडे ग्रुप-AXIS MY INDIA के इस सर्वे में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है. बता दें, 51510 लोगों से बातचीत के आधार पर यह एग्जिट पोल किया गया है.
एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 106 से 118 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 79 से 92 सीट मिलने का अनुमान है. इसके अलाव जेडीएस को 22 से 30 सीटें मिलती दिख रही हैं. चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 39 फीसदी, जबकि बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
एग्जिट पोल का अनुमान
कांग्रेस: 106 से 118 सीट
बीजेपी: 79 से 92 सीट
जेडीएस: 22 से 30 सीट
अन्य: 1 से 4 सीट
कर्नाटक में सीट शेयर
बंगलुरु सिटी
कांग्रेस: 15
बीजेपी: 10
जेडीएस: 01
सेंट्रल कर्नाटक
कांग्रेस: 05
बीजेपी: 14
जेडीएस: 04
करावली कोस्टल हिल्स
कांग्रेस: 06
बीजेपी: 13
जेडीएस: 00
हैदाराबाद कर्नाटक
कांग्रेस: 33
बीजेपी: 07
जेडीएस: 00
बॉम्बे-कर्नाटक
कांग्रेस: 18
बीजेपी: 30
जेडीएस: 1
पुराना मैसूर
कांग्रेस: 33
बीजेपी: 11
जेडीएस: 20
15 मई को आएगा रिजल्ट
बता दें, कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 222 सीट पर आज मतदान खत्म हो गया है. वहीं, राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है. कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. जबकि 200 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं. कर्नाटक में चुनावी नजीजे 15 मई को घोषित किए जाने हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours