केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के सभी विषयों के परिणाम जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in के साथ-साथ कई अन्य तरीकों से भी अपने नतीजे देख सकते हैं.
CBSE 12th Board Results LIVE Updates:
- परीक्षा में 72599 उम्मीदवारों ने 90 फीसदी या उससे अधिक और 12,737 विद्यार्थियों ने 95% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं.
- सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंदम का है, जहां 97.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. उसके बाद चेन्नई में 93.87 और दिल्ली में 89.00 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
- वहीं टॉप-3 में 9 विद्यार्थी शामिल है. मेघना के बाद अनुष्का चंद्र का नाम है, जिन्होंने 498 अंक हासिल किए हैं और वो एसएजी स्कूल (गाजियाबाद) से पढ़ाई करती हैं.
- वहीं दिव्यांग बच्चों में टॉपर्स लिस्ट में तीन नाम शामिल है. जिसमें पहला स्थान ए विजय गणेश का है, जिन्होंने 492 अंक हासिल किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर पूजा कुमारी और तीसरे स्थान पर लवन्या झा है.
- बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल 88.31 फीसदी छात्राएं और 78.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार परीक्षार्थी 9.32 फीसदी छात्राएं ज्यादा पास हुई हैं.
- परीक्षा में 83.01 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं.
- वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है और उन्होंने 499 अंक हासिल किए हैं.
- बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं.
- साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो लोग भी पेपर लीक में शामिल थे, वे जेल में जाएंगे.
- साथ ही उन्होंने कहा, 'जो बच्चे परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें भी बधाई. जो 16 से 20 फीसदी बच्चे फेल हुए हैं, वो दोबारा प्रयास करें. कम्पार्टमेंट परीक्षा में भाग लें.'
- आजतक के खास कार्यक्रम पंचायत आजतक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को बधाई और देश को उनसे अपेक्षा है.
- DigiLocker से देखें रिजल्ट- बोर्ड वेबसाइट के साथ डिजीलॉकर के माध्यम से भी परीक्षार्थियों की मार्कशीट जारी करता है. इसकी शुरुआत साल 2016 में की गई थी. बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों के रजिस्टर नंबर पर डिजीलॉकर से जुड़ी जानकारी भेज दी जाएगी. आप अपने फोन से अपनी डिजिटल मार्कशीट देख सकते हैं.
- पिछले साल एमिटी नोएडा की रक्षा गोपाल ने 498 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. उसके बाद चंडीगढ़ डीएवी की भूमि सावंत ने 497 अंक के साथ दूसरा, चंडीगढ़ के आदित्य जैन और मनंत लूथरा ने तीसरा स्थान हासिल किया था. इस साल 10091 उम्मीदवारों ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे.
-2017 में त्रिवेंद्रम रिजन में 95.62 फीसदी, चेन्नई रिजन में 92.60 और दिल्ली रिजन में 88.37 फीसदी बच्चे पास हुए थे. पिछले साल 87.50 पीसदी लड़कियां और 78.00 फीसदी लड़के पास हुए थे. इस साल लड़कियों ने लड़कों से 9.54 फीसदी अच्छा प्रदर्शन किया था.
- रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट दोपहर तक जारी कर दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि परीक्षार्थी दोपहर 12-12.30 बजे तक परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं.
- इन नतीजों का इंतजार करीब 11.86 लाख विद्यार्थी कर रहे हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था.
- पिछले साल 82.02 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी. 2017 में 1076761 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था, जिसमें से 1020762 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया. उसमें 837229 उम्मीदवार पास हुए थे, जो कि 2016 से 1.03 फीसदी कम थे.
- बता दें कि सीबीएसई की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 28 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 16.38 लाख विद्यार्थी 10वीं कक्षा के हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours