दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित हाथापाई के संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शुक्रवार को करीब तीन घंटे तक पूछताछ की.

अतिरिक्त डीसीपी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक दल द्वारा सिसोदिया के मथुरा रोड स्थित आधिकारिक आवास में पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि वो उपमुख्यमंत्री के जवाब से ‘‘ संतुष्ट ’’ है और अगर जरुरत पड़ी तो उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी.

उन्होंने बताया कि सिसोदिया से करीब 125 सवाल पूछे गए. सिंह ने कहा , ‘‘ दिल्ली पुलिस ने करीब 165 मिनट तक उपमुख्यमंत्री से पूछताछ की. एक बार जब जांच पूरी हो जाएगी तो अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उन्होंने कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए और हमारा जांच दल उन पर विचार करेगा. अभी जांच महत्वपूर्ण स्तर पर है. अगर जरुरत पड़ी तो उपमुख्यमंत्री से दोबारा पूछताछ की जाएगी. ’’

पुलिस ने कहा कि सिसोदिया ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि बैठक केजरीवाल ने बुलाई थी और उन्होंने वहां विधायकों को बुलाने का भी फैसला किया था.



इस बीच , सिसोदिया के वकील बी एस जून ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने करीब 60-70 सवाल पूछे और पुलिस जवाबों से पूरी तरह संतुष्ट है.

इससे पहले  सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ मारपीट और बदसलूकी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ की गई थी.

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने लगाया था मारपीट का आरोप

बता दें कि दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी (मुख्य सचिव) अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया कि 19-20 फरवरी की आधी रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बुलाई गई बैठक में उनके साथ आप के विधायकों ने कथित तौर पर मारपीट और बदसलूकी की थी. इस घटना के बाद अंशु प्रकाश एक हफ्ते की मेडिकल लीव पर चले गए थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायकों प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में दोनों को जमानत दे दी गई थी. इस मामले में केजरीवाल के तत्कालीन सलाहकार वी के जैन से भी पूछताछ की गई थी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours