महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की मौजूदी वाले एक कार्यक्रम में धनगढ़ समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे लोगों ने पथराव किया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में सुमित्रा को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन एक सिपाही घायल हो गया.
अठारहवीं सदी में इंदौर की शासक अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में सुमित्रा मुख्य अतिथि थीं. यह कार्यक्रम इस जिले के छोन्दी में आयोजित किया गया था. यह अहिल्यबाई का जन्म स्थान है.
जिला पुलिस अधीक्षक राजन कुमार शर्मा ने बताया कि जैसे ही कार्यक्रम शुरू हुआ डॉ इंद्रकुमार और सुरेश कांबली की अगुवाई में कुछ लोग स्थानीय धनगढ़ समुदाय के लिए आरक्षण की मांग के साथ प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कहा कि जब पुलिस इंद्रकुमार और कांबली को ले जाने लगी तभी वहां पथराव हुआ जिसमें हेड कॉन्स्टेबल संदीप पवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल स्थिति को काबू में कर लिया और 30 लोगों को हिरासत में लिया. उन्होंने कहा कि मंच पर मौजूद सुमित्रा ने लोगों से शांत रहने की अपील की. घटना को छोड़ बाकी कार्यक्रम सुचारू रूप से चला और सुमित्रा बाद में हेलीकॉप्टर से रवाना हो गईं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours