टीवी की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. कपिल ने बुधवार को एक एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल और उसके पत्रकार विक्की लालवानी को उनके खिलाफ अपमानजनक लेख प्रकाशित करने के मामले में कानूनी नोटिस भेजा है. इस नोटिस में सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और 100 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की गई है.
कपिल के वकील तनवीर निजाम ने दावा किया है कि इस पोर्टल ने कपिल की छवि खराब की है. उन्होंने कहा कि लालवानी उनके खिलाफ कथित तौर पर ‘‘गलत, अपमानजनक, झूठे लेख’’ प्रकाशित कर रहे हैं. उन्होंने पोर्टल से ऐसी खबरें न प्रकाशित करने का आग्रह किया है साथ ही मीडिया के सभी मंचों से अपमानजनक लेखों को तत्काल हटाने को कहा है. इसके अलावा उनकी छवि खराब करने के लिए 100 करोड़ का हर्जाना भी मांगा गया है.
तनवीर एक बयान में कहा, ‘‘पोर्टल पर लालवानी के लेख जानबूझकर मेरे मुव्वकिल का अपमान करते हैं, इसको देखते हुए हमने उन्हें सात दिन में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. ऐसा न करने पर हम उनके खिलाफ नागरिक और आपराधिक दोनों कार्यवाही शुरू करेंगे.’’
नोटिस में दावा किया गया है कि नुकसान की भरपाई के लिए 100 करोड़ रुपए राष्ट्रीय रक्षा कोष में जमा कराए जाएं.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लालवानी ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है.
बता दें कि यह विवाद पिछले महीने तब शुरू हुआ था जब कपिल की ओर से लालवानी को गाली दिए जाने के एक ऑडियो कॉल को सार्वजनिक कर दिया गया था. इसके बाद कपिल ने उनके साथ काम कर चुकी प्रीति सिमोस को भी नोटिस भेजा था.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours