दिल्ली सरकार के श्रम विभाग में बड़ा घोटाला सामना आया है. श्रम विभाग के आधीन कंस्ट्रक्शन बोर्ड पर 139 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा है. दिल्ली सरकार का श्रम विभाग गोपाल राय के आधीन है. दिल्ली लेबर युनियन के अध्यक्ष सुखबीर शर्मा का आरोप है कि श्रम विभाग ने 139 करोड़ रुपए फर्जी मजूदूरों को आवंटित किया है. कई ट्रेड यूनियनों ने फर्जी मजदूरों को अपनी कंपनी रजिस्टर्ड दिखाया है.

श्रम विभाग के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच ने आईपीसी की धारा 420, 467, 471, 120 बी और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में श्रम विभाग के कई अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में एसीबी चीफ अरविंद दीप का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जाएगी.


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours