दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी को एक ओपन लेटर लिखा है. सिसोदिया ने ये ओपन लेटर शिक्षा सलाहकार आतिशी मार्लेना को हटाए जाने के लिए लिखा है. आतिशी मार्लेना  दिल्ली सरकार में  शिक्षामंत्री की सलाहकार के पद पर कार्यरत थी.

मंगलवार को गृह-मंत्रालय के आदेश के बाद आतिशी मार्लेना को दिल्ली सरकार के सलाहकार पद से हटा दिया गया है. इसके बाद सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी को तीन पन्नों का खुला खत लिखकर कहा आतिशी को हटाकर "आपने दिल्ली के बच्चों के भविष्य पर चोट की है."

सिसोदिया ने अपने खत में लिखा " आतिशी को उसके पद से हटाकर आपको क्या मिलेगा... संभव है कि आपके हमारे साथ राजनीतिक मतभेद हों, लेकिन इसका असर दिल्ली के बच्चों पर नहीं पड़ना चाहिए."

दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सरकार की सराहना करते हुए सिसोदिया ने लिखा " हम पिछले तीन सालों से राजधानी में काम कर रहे हैं और अपने बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च करते हैं. ये सब कुछ आतिशी की मेहनत से ही संभव हुआ है."
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours