फ़िल्म 'वीरे दी वेडिंग' से आजकल चर्चा में आईं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर पाकिस्तान में विरोध का सामना कर रही हैं। स्वरा भास्कर ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान को असफल राष्ट्र क़रार दिया था। स्वरा की इस टिप्पणी को लेकर पाकिस्तानी ग़ुस्से का इज़हार कर रहे हैं।

पाकिस्तान में वीरे दी वेडिंग को रिलीज़ नहीं होने दिया गया है और इसी को लेकर स्वरा ने पाकिस्तान को असफल राष्ट्र कहा था। पाकिस्तान की आलोचना के बीच स्वरा का वो पुराना वीडियो सोशल साइट्स पर जमकर शेयर होने लगा, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की जमकर तारीफ़ की थी।


सोशल मीडिया पर स्वरा को निशाना पर लेने की शुरुआत पाकिस्तान की वीजे और अभिनेत्री उर्वा हौकेन ने की। उन्होंने स्वरा के दो वीडियो को ट्वीट किया है। एक वीडियो में स्वरा पाकिस्तान में एक कॉमेडी शो के दौरान बोलते हुए दिख रही हैं और दूसरे वीडियो में फ़िल्म क्रिटिक राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू देते हुए। दोनों वीडियो में स्वरा पाकिस्तान के बारे में विराधाभासी बयान देती हुई दिख रही हैं। उर्वा हौकेन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ''क्या मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत है?''

इस वीडियो में दिख रहा है कि पहले स्वरा पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान की तारीफ़ कर रही हैं। वो कह रही हैं, ''मैंने यहां आकर पाया कि जिसे अक्सर दुश्मन देश समझा जाता है, वो क़तई ऐसा नहीं है। मैं क़सम खाकर कह रही हूं, मैं कई जगह घूमी हूं लंदन, न्यूयॉर्क, इस्तांबुल, पेरिस, सब फेल हैं लाहौर के सामने।''


वहीं, दूसरे वीडियो में स्वरा 'वीरे दी वेडिंग' की अन्य अभिनेत्रियों के साथ मौजूद हैं। वह इसमें पाकिस्तान को एक असफल देश कह रही हैं। उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान जैसे असफल देश में होने वाली कुछ भी बकवास बातों से हम ख़ुश क्यों होते हैं।''
 



उर्वा ने स्वरा की इन्हीं दो अलग-अलग बातों को लेकर निशाना साधा है। उर्वा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कॉमेंट किए हैं। एक यूजर 'आयशा शेख़' ने स्वरा के लिए कॉमेंट किया, ''तुम होती कौन हो फेल स्टेट की बात करने वाली। मेरे ही मुल्क में तुम रात 12 बजे बस में सेफ थीं, अपने मुल्क में होती तो। नफ़रत फैलाओगे तो नफ़रत ही मिलेगी...''
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours