दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर किए गए ट्वीट पर कांग्रेस नेता अजय माकन की प्रतिक्रिया ने राजधानी के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. केजरीवाल ने लंबे समय बाद पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था, 'लोग मनमोहन सिंह जैसे पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री की कमी महसूस कर रहे हैं.' माकन ने इस पर फौरन प्रतिक्रिया दी और पूछा कि केजरीवाल ने अन्ना हजारे का साथ देते वक्त यह बात क्यों महसूस नहीं.
माकन ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'आप के कांग्रेस को तीन सीट के ऑफर पर केजरीवाल को मेरे जवाब को देखिए. जब दिल्ली की जनता लगातार केजरीवाल सरकार को नकार रही है तो हम उनके बचाव को क्यों आएंगे?' लेकिन सोशल मीडिया पर शब्दों की इस लड़ाई में आंखों को जो दिख रहा है उससे कहीं ज्यादा बातें छुपी हुई हैं. कांग्रेस और आप के रिश्ते कड़वे लेकिन उलझे हुए रहे हैं. यह आप नेताओं का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन ही था जिसने केंद्र सरकार से कांग्रेस की छुट्टी की थी लेकिन केजरीवाल को पहली बार सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से ही बाहरी समर्थन लेना पड़ा था.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours