जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट सोमवार रात को हैक हो गई. देर रात यूनिवर्सिटी वेबसाइट http://jmi.ac.in खोलने पर 'हैप्पी बर्थडे पूजा. लव यू' मैसेज लिखा दिख रहा था.

किसी भी ग्रुप या शख्स ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी इसपर कोई टिप्पणी नहीं की है.

फिलहाल वेबसाइट को सुधार लिया गया है, लेकिन हैकिंग के दौरान स्क्रीन पर दिख रहे मैसेज का टि्वटर यूजर्स ने काफी मज़ाक उड़ाया.

एक यूजर ने लिखा, "तो 22 मई को पूजा का जन्मदिन होता है और अब पूरी जामिया को इसकी खबर हो गई है. आपको मालूम है कैसे? किसी टेक्निकल आशिक ने जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक करके #HappyBirthdayPooja लिख दिया है."


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours