उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में चाचा-भतीजे ने रोडरेज में डीयू के छात्र को बुरी तरह से पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. घायल छात्र की पहचान हर्षित के रूप में हुई है और वह अशोक विहार के कृष्णा एनक्लेव का रहने वाला है.
परिजनों ने बताया कि हर्षित शुक्रवार शाम स्कूटी से दूध लेकर घर लौट रहा था. रविदास गली में सामने से एक महिला कार लेकर आ रहा थी. इस बीच सामने से एक अन्य कार आ गई, जिससे रास्ता बंद हो गया. हर्षित स्कूटी सहित दोनों कार के बीच में आ गया थ. महिला कार पीछे करने लगी. इस पर हर्षित ने अपनी स्कूटी जैसे ही निकाली तो महिला की हर्षित से बहस हो गई. इसी दौरान घटना स्थल पर खड़े खेम और उसके भतीजे विशाल ने हर्षित की पिटाई कर दी. हर्षित को लात-घूंसों से पीटा गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह हर्षित को बचाया. परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर हर्षित को दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours