कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर आरएसएस पर निशाना साधा है. आरएसएस को महिला विरोधी बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस का काम महिलाओं को सशक्‍त न होने देना है. क्‍या कोई बता सकता है कि आरएसएस में नेतृत्‍व के कितने पदों पर महिलाएं काबिज हैं ? तो उत्‍तर है शून्‍य.

राुहल ने आगे कहा कि अगर आप महात्‍मा गांधी की तस्‍वीरों को देखेंगे तो पाएंगे कि बापू के दाहिने हाथ और बांए हाथ को महिलाएं ही थामे हुई हैं. लेकिन अगर मोहन भागवत की तस्‍वीरें देखेंगे तो पाएंगे कि वे सिर्फ मर्दों से घिरे हुए हैं या अकेले हैं. उनके आसपास कोई महिला आपको नहीं मिलेगी. राहुल गांधी ने ये बातें शिलॉंग में कहीं.

उन्‍होंने कहा कि अगर वे केंद्र की सत्‍ता में वापस आते हैं तो जीएसटी के स्‍ट्रक्‍चर को बदलेंगे और इसे और भी सरल कर देंगे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours