भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. मोदी सरकार के चार साल पूरे हो चुके हैं. एक साल का कार्यकाल बाकी है. ऐसे में पीएम मोदी ने अपने सांसदों और विधायकों से उनके चार साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांगा है. इसके लिए पीएम ने NamoApp पर 4 सवाल पूछे हैं, इस ऐप के जरिये ही पीएम मोदी अब जनता का फीडबैक भी लेंगे. इससे बीजेपी सांसदों और विधायकों का भविष्य तय होगा.


'NamoApp' ऐप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से शनिवार को चार सवाल पूछे गए. इनमें मोदी ने विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से लोगों से फीडबैक मांगे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य और लोकसभा-विधानसभा में सबसे पॉपुलर बीजेपी नेता की भी जानकारी मांगी है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours