इंडोनेशिया I तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया पहुंचे हैं. आज राजधानी जकार्ता में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से जहां इंडोनेशिया और भारत के बीच दोस्ती को नई मजबूती मिलेगी, वहीं रक्षा और कारोबार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई समझौतो पर हस्ताक्षर भी होंगे.
पांच दिनों की यात्रा के पहले पड़ाव में पीएम मोदी मंगलवार शाम जकार्ता पहुंचे. जिसके बाद आज सुबह सबसे पहले वह यहां कालीबाटा नेशनल हीरो सीमेट्री गए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)
सुबह 8.35 बजे: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति इस्ताना मर्डेका में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत करेंगे.
सुबह 9.05 बजे: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से बातचीत
सुबह 9.25 बजे: दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत
सुबह 10.30 बजे: समझौतों पर हस्ताक्षर और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
सुबह 11.00 बजे: पतंग प्रदर्शनी का संयुक्त उद्घाटन
सुबह 11.35 बजे: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ अर्जुन चैरियट का दौरा
सुबह 11.50 बजे: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ मस्जिद जाएंगे.
पीएम मोदी इंडोनेशिया के बाद मलेशिया और सिंगापुर जाएंगे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से देश की एक्ट ईस्ट नीति को और बढ़ावा मिलेगा.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours