टीम इंडिया के ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी से मारपीट का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक रीवा अपनी बीएमडब्ल्ूय कार से जा रही थीं, तभी उन्होंने एक पुलिस वाले की बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी और उनके बीच काफी झगड़ा हुआ.मामला यहीं नहीं था बल्कि पुलिस वाले ने उन पर हाथ तक उठा दिया. झगड़ा बढ़ता देख आसपास खड़े लोगों ने बीच बचाव किया और जडेजा की पत्नी रीवा को डीएसपी ऑफिस भेजा.
जामनगर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेजुल ने बताया कि यह कथित घटना जामनगर में सारू सेक्शन रोड पर हुई जब रीवा जडेजा की कार से कथित तौर पर कांस्टेबल की मोटरसाइकिल को टक्कर लगी जिसने उन पर हमला कर दिया.
उन्होंने कहा, ‘रीवा जडेजा की कार की मोटरसाइकिल से टक्कर के बाद पुलिसकर्मी ने उनसे हाथापाई की. हम उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करा रहे हैं और पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.’
एक व्यक्ति ने हालांकि खुद को घटना का चश्मदीद बताते हुए दावा किया कि पुलिसकर्मी ने रीवा जडेजा को बुरी तरह मारा. विजयसिंह चावड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘पुलिसकर्मी ने रीवा को बेरहमी से मारा और बहस के दौरान उसके बाल तक खींचे. हमने उसे (रीवा को) उससे बचाया.’
हाई-प्रोफाइल मामला होने के कारण गुजरात पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.जबकि संजय अहीर नाम के आरोपी पुलिस कॉन्सटेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा की पत्नी को हल्की चोट भी आई है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब रीवा सोलंकी गाड़ी चला रही थीं तब उनके साथ जडेजा की मां और बच्चा भी था. हर काई जानता है कि रवींद्र जडेजा फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं और पहले क्वॉलीफायर के लिये वह मुंबई में हैं. चेन्नई इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours