मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर जहां बीजेपी इसे विकास यात्रा के तौर पर देख रही है, वहीं विपक्षीय दल इसे विश्‍वासघात का नाम दे रहा है. इसी बीच मोदी सरकार को राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए उनके कामकाज का रिपोर्ट कार्ड सौंपा है. इस रिपोर्ट कार्ड की खास बात यह है कि राहुल गांधी ने मोदी सरकार को दो विषयों में A+ जबकि एक विषय में B- दिए हैं. यही नहीं राहुल गांधी के रिपोर्ट कार्ड में मोदी सरकार को चार विषयों में फेल कर दिया गया है.

मोदी सरकार शनिवार को चार साल पूरे होने का जश्‍न मना रही है. बीजेपी के सभी मंत्री इसे विकास यात्रा के तौर पर देख रहे हैं. हालांकि विपक्ष का हमला एक बार फिर बीजेपी सरकार पर तेज हो गया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया. मोदी सरकार ने इन चार सालों में केवल बयानबाजी की, हकीकत में कुछ भी जमीन पर नहीं उतरा. इसी बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर चुटकी ली और उनके कामकाज को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया.

मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

एग्रीकल्‍चर --  F


विदेश नीति –- F
तेल की कीमत –- F
रोजगार के अवसर –- F
स्‍लोगन बनाना-- A+
खुद की तारीफ-- A+
योगा-- B-
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours