पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों पर टिप्पणी की. उन्होंने सोमवार को कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल को लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करना चाहिए तथा कांग्रेस और जेडीएस को सरकार बनाने के लिए बुलाना. उन्होंने कहा कि दोनों दलों के पास बहुमत है. उनका बयान गोवा , मणिपुर में बीते दिनों हुए सरकार गठन की प्रक्रिया के संदर्भ में आया है जहां सबसे बड़े दल के रुप में उभरने के बावजूद कांग्रेस कोसरकार गठन के लिए नहीं बुलाया गया.

ममता बनर्जी ने कहा , 'गोवा और मणिपुर का पूर्व अनुभव है जहां कांग्रेस को सबसे बड़े दल के रुप में उभरने के बाद सरकार बनाने के लिए नहीं निमंत्रित किया गया. यह राज्यपाल पर निर्भर करता है. '

उन्होंने कहा , 'लेकिन मैं क्या महसूस करती हूं कि हमें लोकतंत्र पर गर्व है. लोकतांत्रिक परंपराओं को आगे बढ़ने दें. मैं सोचती हूं कि कांग्रेस और देवेगौड़ा की पार्टी पहले ही राज्यपाल से अनुरोध कर चुकी है कि वे मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं. ऐसे में हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए.'
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours