अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी नांगरहर प्रांत में एक क्रिकट मैच के दौरान कई धमाकों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई.
नांगरहर में प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने कहा कि बीती रात इस स्टेडियम में करीब 45 लोग घायल हो गए.
रमजान के पवित्र महीने के दौरान रात में आयोजित टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी और सैकड़ों दर्शक मौजूद थे. खोगयानी ने कहा कि जांच चल रही है.
अब तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान आतंकी और इस्लामिक स्टेट ग्रुप काफी सक्रिय है, विशेषकर नांगरहर प्रांत में.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए नांगरहर प्रांत में इस साल हिंसक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. पिछले हफ्ते राज्य लेखा कार्यालय पर हुए हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए थे.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours