बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि कई बार बहुत से लड़कों और लड़कियों को बुरे वक्त से गुजरना पड़ता है. उन्हें काम ढूंढ़ने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है और इस दौरान उन्हें कई ऐसे लोग भी मिलते हैं जो उनका फायदा उठाते हैं.
हाल ही में डेक्कन क्रोनिकल को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा, मुझे कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन ये बात सच है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई बार स्ट्रगलर्स को ऐसी बातों से गुजरना पड़ता है. एक तरफ उन्हें काम ढूंढ़ने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है तो दूसरी तरफ उन्हें इस तरह की बातों का सामना भी करना पड़ता है.
आलिया ने न्यूकमर्स को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी परिस्थिति में आपको खुद पर भरोसा करना चाहिए. वहीं अगर आप इसका सामना कर रहे हैं तो इस बारे में अपने घरवालों को बताईए. फिर पुलिस को भी इसके बारे में इंफॉर्म करना जरूरी हो जाता है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours