कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके कुमारस्वामी को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. इससे पहले ही जेडीएस और कांग्रेस के बीच सत्ता की खींचतान शुरू हो गई हा. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि एचडी कुमारस्वामी पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं, इसका फैसला फिलहाल कांग्रेस ने नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर निपाह वायरस से निपटने के लिए इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने ऑस्ट्रेलिया सरकार से मदद मांगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व भारती यूनिवर्सिटी के 49वें कॉन्वोकेशन के लिए आज पश्चिम बंगाल में होंगे. उनके साथ बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना भी होंगी. वहीं स्टरलाइट प्लांट के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान फैली हिंसा के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट आज एक याचिका की सुनवाई करेगी. 25 मई को नक्सलियों ने 6 राज्यों में बंद का ऐलान किया है. इन राज्यों में छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी बंद का किया ऐलान किया है. नक्सलियों की ओर से पहली बार मध्य प्रदेश में बंद का ऐलान किया गया है. नक्सलियों ने ये बंद अप्रैल में गढ़चिरोली में साथी नक्सलियों को फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने का आरोप लगाते हुए उनको श्रद्धांजलि देने के लिए बंद बुलाया है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours