मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर शनिवार को कांग्रेस 'विश्वासघात दिवस' मना रही है. आज पूरे देश की राजधानियों में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही हर जिले में भी कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. वहीं, सरकार के 4 साल को लेकर कांग्रस नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
इस प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ट्वीट किया कि, 'प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया है. कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ पूरे देश में धरना प्रदर्शन और रैलियां करेगी.' बता दें, बीते दिनों कांग्रेस ने क्रेंद्र सरकार के चार साल को लेकर एक पोस्टर भी जारी किया था.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours