पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का दौर 14वें दिन भी जारी है. पेट्रोल की कीमतों में रविवार को 15 पैसों का इजाफा हुआ है, वहीं दिल्ली में डीजल के दाम 16 पैसे और मुंबई में 17 पैसे बढ़े हैं. दिल्ली में रविवार को पेट्रोल के दाम ने 78 का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 के करीब पहुंच गई है.

मेट्रो और एनसीआर के शहरों में पेट्रोल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली- 78.12, कोलकाता- 80.76, मुंबई- 85.93, चेन्नई- 81.11, फरीदाबाद- 78.89, गुरुग्राम- 78.64, नोएडा- 78.63, गाजियाबाद- 78.51

राज्यों की राजधानी की बात करें तो रविवार को भोपाल (83.74), गैंगटोक (81.10), गुवाहाटी (80.33), हैदराबाद (82.76), जयपुर (80.90), जालंधर (83.38), पटना (83.59), श्रीनगर (82.50) और त्रिवेंद्रम (82.30) में भी पेट्रोल के दाम 80 के पार पहुंच गए हैं.



मेट्रो और दिल्ली एनसीआर के शहरों में डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में)
दिल्ली- 69.06, कोलकाता- 71.61, मुंबई- 73.53, चेन्नई- 72.91, फरीदाबाद- 70.19, गुरुग्राम- 69.96, नोएडा- 69.26, गाजियाबाद- 69.12

14 दिन में 3.49 रुपये बढ़े पेट्रोल के दाम
कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर 24 अप्रैल से 13 मई तक 19 दिनों के लिए डेली प्राइज रिविजन पर रोक लगा दी गई थी जिसे 14 मई से दोबारा शुरू किया गया है. 14 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़े हैं. 13 मई को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.63 रुपये प्रति लीटर थी जो के 27 मई को बढ़कर 78.12 रुपये हो गई है. इस तरह 14 दिनों में कीमत में 3.49 रुपये का इजाफा हुआ है. इसी तरह डीजल की कीमतों 13 मई की तुलना में अब तक 3.13 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में 13 मई को डीजल की कीमत 65.93 रुपये थी जो 27 मई को बढ़कर 69.06 रुपये हो गई है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours