आंध्र प्रदेश को स्पेशल राज्य का दर्जा नहीं मिलने से नाराज़ मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (TDP) सोमवार से मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है. टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू तिरुपति के श्री वेंकेटेश्वर यूनिवर्सिटी के तारकाराम स्टेडियम में आज जनसभा करने वाले हैं. इस दौरान वह आंध्र के लोगों को बताएंगे कि पीएम मोदी ने उन्हें कैसे धोखा दिया.
टीडीपी का कहना है कि तिरुपति रैली नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को उस रैली की याद दिलाएगा, जिसमें मोदी ने आंध्र के लोगों से झूठे वादे किए थे. बता दें कि 30 अप्रैल 2014 को बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश को न सिर्फ विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी, बल्कि इसका एक्सटेंशन 5 साल से बढ़ाकर 10 साल तक करने की पेशकश भी की थी.
उस दिन तिरुपति के श्री वेंकेटेश्वर यूनिवर्सिटी के तारकाराम स्टेडियम में मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था. मोदी ने कहा था कि वो आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से भी बड़ी राजधानी बनाने में पूरी मदद करेंगे. दरअसल, राज्य के लोगों की मर्जी के खिलाफ आंध्र के बंटवारे से उठे आक्रोश को कम करने के लिए ये ऐलान किए थे.
टीडीपी का कहना है कि तिरुपति रैली नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को उस रैली की याद दिलाएगा, जिसमें मोदी ने आंध्र के लोगों से झूठे वादे किए थे. बता दें कि 30 अप्रैल 2014 को बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश को न सिर्फ विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी, बल्कि इसका एक्सटेंशन 5 साल से बढ़ाकर 10 साल तक करने की पेशकश भी की थी.
उस दिन तिरुपति के श्री वेंकेटेश्वर यूनिवर्सिटी के तारकाराम स्टेडियम में मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था. मोदी ने कहा था कि वो आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से भी बड़ी राजधानी बनाने में पूरी मदद करेंगे. दरअसल, राज्य के लोगों की मर्जी के खिलाफ आंध्र के बंटवारे से उठे आक्रोश को कम करने के लिए ये ऐलान किए थे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours