ब्रिटेन I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि यूरोपीय संघ को छोड़ने के बावजूद ब्रिटेन का महत्व भारत की नजरों में कम नहीं होगा. साथ ही यह भी खबर आ रही है कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच भगोड़ा अपराधी करार दिए गए उद्योगपति विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर भी चर्चा हुई.
वित्तीय संस्थाओं के साथ धोखाधड़ी मामले में आरोपी भारतीय शराब कारोबारी विजय माल्या ने मार्च 2016 में देश छोड़ दिया था और इन दिनों वह ब्रिटेन में है. वहां की अदालत में माल्या के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई भी चल रही है. उसके खिलाफ भारत में करीब 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और हेराफेरी करने का आरोप है. साथ ही भारत की कई अदालतों ने उसे फरार अपराधी घोषित कर रखा है.
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में माल्या को कई बार लंदन की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन उन्हें आसानी से कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी.
ब्रिटेन का महत्व बना रहेगा
माल्या के अलावा मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के बीच कई मसलों पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान मोदी ने टेरीजा को भरोसा दिलाया कि यूरोपीय संघ को छोड़ने के बावजूद ब्रिटेन का महत्व भारत की नजरों में कम नहीं होगा. दोनों नेताओं ने बुधवार को लंदन में द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा का संचार करने पर सहमति जताई.
राष्ट्रमंडल देशों की शिखर बैठक में शामिल होने आए पीएम मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों के बीच बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ आंतकवाद से निपटने, अतिवाद और ऑनलाइन उग्रवाद के विषय में 'सार्थक विचार-विमर्श' हुआ.
मोदी ने टेरीजा मे को भरोसा दिया कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापारिक रिश्तों को और आगे बढ़ाने के अवसर उभरे हैं.
मोदी बुधवार सुबह यहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे. मेजबान प्रधानमंत्री ने उनका हाथ मिला कर परंपरागत तरीके से स्वागत किया और कहा, 'प्रधानमंत्री, आप का लंदन में बहुत बहुत स्वागत है.' बाद में वहीं नाश्ते पर दोनों नेताओं की बैठक हुई जिसमें भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया.
संबंधों पर सार्थक बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट जारी कर कहा, 'प्रधानमंत्री टेरीजा मे के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बहुत अच्छी मुलाकात रही. भारत-ब्रिटेन संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर हमारे बीच सार्थक बातचीत हुई.' विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच ब्रेक्जिट बाद के नए परिवेश में द्विपक्षीय रिश्तों को नई पहचान देने और उनमें नई ऊर्जा भरने के लिए विस्तृत बातचीत हुई.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours