राजौरी, 24 अप्रैल 2018 I जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. जम्मू बॉर्डर के राजौरी एरिया के उस पार गोलीबारी के दौरान करीब पांच पाकिस्तानी जवानों को ढेर कर दिया गया है. ये सभी क्षति भारत की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान को हुई है.
राजौरी और पुंछ इलाके में पिछले करीब 24 घंटे से लगातार गोलीबारी जारी थी. इस बीच भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, जिसमें उनके जवान ढेर हुए हैं. सूत्रों की मानें तो देवा गांव के आस-पास पाक सैनिक मारे गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान की कई पोस्ट भी तबाह की गई हैं. दरअसल, पाकिस्तान ने उस इलाके में NLI Unit तैनात की हुई थी.
गौरतलब है कि बॉर्डर पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बॉर्डर के जरिए आतंकियों की घुसपैठ कराने को लेकर पाकिस्तान लगातार गोलीबारी करता है. भारत पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहा है.
हाल ही में भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परेशानी कम करने के लिए 14,460 बंकरों के निर्माण की मंजूरी दी है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लिए दो नए बॉर्डर बटालियन बनाने पर भी सरकार ने मंजूरी दे दी है.
इन 14,460 बंकरों का निर्माण सांबा, जम्मू, कठुआ, पुंछ और राजौरी में किया जाएगा. इससे पहले 2016-17 के दौरान 3 करोड़ रुपये की लागत से 60 बंकरों के निर्माण के लिए पायलट परियोजना को मंजूरी दी गई थी, जो अब पूरी हो चुकी है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours