बच्चियों के साथ रेप के मामले में आरोपियोंं को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर पिछले सात दिन से अनशन पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. गुरुवार को स्वाति मालीवाल की सेहत बिगड़ने के कारण उन्हें व्हील चेयर से अनशन स्थल से राजघाट ले जाया गया. स्वाति मालीवाल हर रोज राजघाट जाती हैं और ध्यान लगाती है.
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री बाहर हैं, वह पांच दिन बाद आएंगे. यह बेटी की जिद है वह पांच दिन इंतज़ार करेगी. प्रधानमंत्री एक-दो देश घूम आएंगे लेकिन वापस तो आएंगे. आज तक पीएम का वास्ता माहिलाओं से पड़ा नहीं है. पूरा ब्रह्मांड हिल जाता है इनसे. जब पीएम आएंगे तभी मिलेंगे. मैं प्रधानमंत्री जी के भारत आने का इंतज़ार करूंगी. मैं आज अनशन पर हूं किसी को क्या फर्क पड़ता है. इन नेताओं से लाख गुना अच्छी है हमारी मानसिकता. 6 महीने में बलात्कारियों को सज़ा दो. जब डर बैठेगा इनमें तो मानसिकता बदल जाएगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours