कॉमेडी किंग से कंट्रोवर्सी किंग बन चुके कपिल शर्मा ने अपने हाथ पर बने टैटू की बात को झूठ बताया है. कहा जा रहा था कि कपिल के हाथ पर एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का नाम लिखा है. लेकिन कपिल ने टैटू की बात को झूठ बताया है. कपिल की टीम ने बयान जारी कर बताया, 'हम यह देखकर हैरान हैं कि अली ने इस तरह कपिल का दिल दुखाने वाले बयान दिए.' उन्होंने कहा, 'कपिल और उनकी मंगेतर गिन्नी फिलहाल साथ सफर कर रहे हैं.'
टीम ने कपिल से बात करने की कोशिश की तो कपिल ने कहा कि वह पूरी तरह ठीक हैं. कपिल ने कहा, 'मैं बिल्कुल ठीक हूं, पागल नहीं हुआ हूं.' बता दें कि अली ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में कपिल को लेकर काफी खुलासे किए थे. अली ने कहा, 'कपिल की हालत बदतर होती जा रही है. साथ ही अली ने कपिल से रिक्वेस्ट की थी कि वो हर तरह के मतभेद को मिलकर और साथ बैठकर दूर करें'.
अली ने कहा, 'मुझे लगता है कि बातों को जबरदस्ती खींचा रहा है. इससे हर किसी को नुकसान हो रहा है और सबसे ज्यादा कपिल को. जब तक हम सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते रहेंगे, हमें इन बातों का सॉल्यूशन नहीं मिलेगा. मुझे लगता है कि ये हाई टाइम है कि हम साथ बैठें और बात करें. मैं कपिल से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो हमसे मिलें'.
उन्होंने कहा, 'हम साथ काम करें या ना करें इससे फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मिलना जरूरी है. मैं भी उन्हें मिस करता हूं और वो भी मुझे मिस करते हैं पर हम किसी कनक्लूजन पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. मेरा ऐसा नेचर है कि जब मैं देखता हूं कि लोग हमारा मजाक बना रहे हैं तो बुरा लगता है. हम दुश्मन नहीं हैं, हमने साथ काम किया है, कई खूबसूरत यादें हैं साथ में. हम म्च्योर और प्रोफेशनल लोग हैं. हम चीजों को खींच नहीं सकते, कहीं तो हमें रुकना ही होगा. उस घटना के बाद हमें साथ काम किए एक साल हो गया है.'
Post A Comment:
0 comments so far,add yours