मक्का मस्जिद धमाके के सभी आरोपियों के बरी हो जाने के बाद 'भगवा आतंकवाद' जैसे शब्द के कथित इस्तेमाल को लेकर बीजेपी के निशाने पर आई कांग्रेस ने साफ किया कि उसने कभी ऐसी कोई बात की. कांग्रेस की तरफ से सफाई में कहा कि उसका पुरजोर विश्वास है कि आतंकवाद को किसी धर्म या समुदाय से नहीं जोड़ा जा सकता. पार्टी ने साफ किया कि उसके नेता राहुल गांधी या पार्टी ने कभी 'भगवा आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.

बता दें कि 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता असीमानंद और चार अन्य को एक अदालत ने बरी कर दिया. एनआईए कोर्ट के इस फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल ने 'भगवा आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल कर हिंदुओं को अपमानित किया था और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी के इस प्रहार के बाद कांग्रेस की ये प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि आतंकवाद एक आपराधिक मानसिकता है और इसे किसी धर्म या समुदाय से नहीं जोड़ा जा सकता. उन्होंने बीजेपी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'राहुल गांधी या कांग्रेस ने कभी 'भगवा आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'यह बस बकवास है. भगवा आतंकवाद जैसा कुछ नहीं कहा गया. हमारा पुरजोर विश्वास है कि आतंकवाद को किसी धर्म या समुदाय या जाति से नहीं जोड़ा जा सकता. यह आपराधिक मानसिकता है जिससे आपराधिक गतिविधि होती है और इसे किसी धर्म या समुदाय से नहीं जोड़ा जा सकता.'



इस मामले में आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले पर पुनिया ने कहा कि वे पहले फैसले का अध्ययन करेंगे और फिर इस पर बात करेंगे. उन्होंने कहा, 'हालांकि शुरुआती खबरों में कहा गया कि सबूत नहीं दिए गए और इकबालिया बयान तथा अन्य दस्तावेज गुम हैं. अभियोजन पक्ष की नाकामी लगती है. फैसला आने के बाद बात करना सही होगा.'

हालांकि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मामले में एनआईए के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'चार साल पहले सरकार बनने के बाद से यह (बरी किया जाना) हर मामले में हो रहा है... लोगों का एजेंसियों से विश्वास उठता जा रहा है.'

वहीं इस फैसले के बारे में पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल ने कहा कि फैसला पढ़े बिना कैसे उसे सही या गलत कहा जा सकता है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours