जम्‍मू-कश्‍मीर की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कठुआ मामले में मुख्‍य न्‍यायाधीश से फास्‍ट ट्रैक कोर्ट शुरू करने का अनुरोध किया है. यह जम्‍मू-कश्‍मीर में पहली फास्‍ट ट्रैक कोर्ट होगी. कठुआ मामले में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट 90 दिन में अपना ट्रायल पूरा करेगी.

गौरतलब है कि कठुआ और उन्नाव रेप मामले में पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हम एक देश और समाज के तौर पर हम शर्मसार हैं. बेटियों को इंसाफ मिलेगा. दिल्ली में आंबेडकर मेमोरियल के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कठुआ और उन्नाव गैंगरेप का जिक्र करते हुए कहा, "पिछले दो दिनों से जिन घटनाओं की चर्चा हो रही है वह किसी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती है. एक देश, एक समाज के तौर पर हम शर्मसार हैं. मैं पूरे देश को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. देश की बेटियों को इंसाफ मिलेगा."
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours