नई दिल्ली I कठुआ और उन्नाव के बाद अब दिल्ली के अमन विहार से एक दिल दहला देने वाली खबर आई इै. यहां एक शख्स ने 11वीं की छात्रा को दस दिन तक अपने घर में हाथ पैर बांधकर कैद रखा. इस दौरान उसके साथ कई बार बलात्कार किया. आरोप है कि हथियार के बल पर लड़की को कुलदीप नाम का बदमाश अगवा कर ले गया. लड़की के हाथ पैर बांधकर उसे बेल्ट और लोहे के तार से पीटा गया.
30 मार्च को किया किडनैप
आरोप है कि 30 मार्च सुबह करीब 11 बजे अमन विहार इलाके में रहने वाली 11वीं क्लास की छात्रा कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान पर गई थी. तभी इसी इलाके में रहने वाले कुलदीप नाम के एक लड़के ने छात्रा को तमंचे के बल पर किडनैप कर लिया. वो घंटों तक छात्रा को दिल्ली की सड़कों पर घुमाता रहा.
लोहे के तार से पीटा
इसके बाद रात के घर ले जाकर छात्रा के साथ तमंचे के बल पर रेप किया. विरोध करने पर उसे बेल्ट और वहां पड़ी एक लोहे की तार से जमकर पीटा. छात्रा के मुताबिक, अगले दिन कुलदीप ने उसके हाथ-पैर बांधे, मुंह पर कपड़ा बांधा और कमरे में बंद कर ऑफिस चला गया. इसके बाद शाम को फिर घर वापस आया, शराब पीकर फिर से उसका रेप किया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours