गुजरात के मतदाताओं को अपील करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सत्तारूढ़ बीजेपी को छोड़कर किसी भी दूसरी पार्टी को वोट करने का आह्वान किया.
182 सीटों वाले गुजरात लोकसभा में आप के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने की संभावना है. केजरीवाल के इस अपील को विपक्ष की एकजुटता के लिए अपील के तौर पर देखा जा सकता है. राज्य में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी की पांचवीं वर्षगांठ के मौके पर केजरीवाल ने कहा, 'अगर आप जीत रही है तो आप के प्रत्याशी को वोट दें. अगर कहीं और दूसरी पार्टी जीत रही है तो उनके लिए वोट करें. बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य है.'
बात में केजरीवाल ने ट्वीट कर भी इस बात को दौहराया कि उन्होंने गुजरात के लोगों से उनके वोटों को विभाजित नहीं होने देने की अपील की है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours