पटना, सनाउल हक़ चंचल-
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भाजपा लगताार हमलावर है तो तेजस्वी भी भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। रविवार की सुबह उन्होंने ट्वीट कर फिर केंद्र की पीएम मोदी सरकार को घेरा। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में तंज किया कि केंद्र सरकार कोई ऐसा मंत्र फूंके, जिससे देश के सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिले और गरीबी का समूल नाश हो सके।
तेजस्वी ने इस ट्वीट के माध्यम से देश में बेरोजगारी व गरीबी की समस्या को दूर करने को लेकर नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य कसा। उन्होंने अब इसके लिए मंत्र का सहारा लेने की बात कही।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को दो करोड़ जॉब देने का वादा किया था। इसे लेकर भी तेजस्वी ने अपने ट्वीट में तंज कसा। तेजस्वी ने लिखा कि अगर आप मोदी को उनके दो करोड़ लोगों को रोजगार के वादे की याद दिलाएं तो भाजपा गोवंश की रक्षा के लिए कहती है। भाजपा इसे युवाओं को रोजगार व जीवन रक्षा से अधिक महत्वपूर्ण मानती है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours