पटना, सनाउल हक़ चंचल

 पटना। अररिया के राजद सांसद और वरिष्ठ नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने कहा है कि अगर आज बिहार में चुनाव होता है तो लालू जिसके सिर पर हाथ रख दें, वही मुख्यमंत्री बन जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योग्यता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश तो मुखिया बनने के लायक भी नहीं हैं और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।

मंगलवार को किशनगंज में उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन टूटने से नीतीश कुमार को ही नुकसान होगा। लालू अपने दम पर सरकार बना लेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत है इसीलिए गठबंधन टूटने से हमारा क्या नुकसान होगा?

केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआइ का दुरुपयोग कर रही है और झूठे आरोप लगाकर लालू और उनके परिवार को परेशान कर रही है। बड़ा षड्यंत्र रचकर लालू परिवार को फंसाया जा रहा है। लालू जमीनी नेता हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए विरोधी दल के नेता साजिश कर उन्हें फंसा रहे हैं।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours