नई दिल्ली, 23 अक्टूबर: उत्तराखंड और यूपी में हाल ही में हुई तीन दिन की बारिश से बदले मौसम के मिजाज के बीच दिल्ली-एनसीआर में आज फिर बादल बरस सकते हैं। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और शाम को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर में बारिश होगी और राष्ट्रीय राजधानी में भी बूंदाबांदी के आसार हैं।

आरके जेनामणि के मुताबिक, 'एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके चलते दिल्ली में 23 अक्टूबर की रात या 24 अक्टूबर की सुबह हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। जम्मू कश्मीर के अलावा पंजाब में भी अच्छी बारिश होने की संभावना हैं। हालांकि उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा और फिलहाल वहां बारिश के आसार नहीं हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों के दौरान बारिश की रफ्तार में कोई विशेष तेजी देखने को नहीं मिलेगी। देशभर से मॉनसून की वापसी जारी है और रविवार से ये उत्तर पूर्व, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक से हट जाएगा।'





Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours