मुंबई . भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी का दौर जारी है. आज मंगलवार को दिन के कारोबार में सेंसेक्स 62,000 का स्तर पार कर गया. दोपहर तक सेंसेक्स लगभग 450 अंकों की तेजी के साथ 62,215 के आस-पास ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी लगभग 100 अंकों की बढ़त के साथ 18,580 के पार दिख रहा है.
सेंसेक्स में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 2000 अंकों से ज्यादा की तेजी आई है. पिछले सात सत्रों से बाजार में तेजी कायम है. 12 अक्टूबर को सेंसेक्स 60160 के स्तर था. यह लगभग पिछले पांच कारोबारी सत्रों में लगभग 3.40 फीसदी बढ़त के साथ 62 हजार पार गया है.
निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
शेयर बाजार में सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.49 लाख करोड़ रुपये बढ़ी. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 459.64 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के लाभ से 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 61,963.07 अंक तक चला गया.
पिछले सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,575.86 अंक यानी 4.35 प्रतिशत मजबूत हुआ है. बाजार में इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण केवल सात कारोबारी सत्रों में 12,49,059.88 करोड़ रुपये बढ़कर रिकार्ड 2,74,69,606.93 करोड़ रुपये पहुंच गया.
सोमवार को भी थी तेजी
भारतीय शेयर बाजार बुल रन लगातार जारी है. घऱेलू के साथ साथ विदेशी निवेशकों की भरोसा इंडियन मार्केट में बना हुआ है. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स ने 61963 का रिकॉर्ड बनाया तो निफ्टी भी 18500 के पार निकलकर 18543 का नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं दोनों इंडेक्स की क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तरों पर हुई है. ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स में 460 अंकों की तेजी रही और 61766 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 139 अंक मजबूत होकर 18477 के स्तर पर बंद हुआ.
आगे भी तेजी की उम्मीद
बाजार के बुल रन को लेकर HDFC securities के विनय राजानी का कहना है कि अभी भी वो आगे बुलिश हैं. NSE500 के 52 वीक हाई लगा रहे शेयरों में चार्ट पर ट्रेंड ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है. ऐसे शेयर जो अपने 200 DMA से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं उनमें भी फिर से मोमेंटम देखने को मिल सकता है. ये इस बात का संकेत है कि मार्केट ब्रेड्थ में मजबूती आती दिख रही है. ये हेल्दी बुल मार्केट के लिए एक अच्छा संकेत है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours