नई दिल्‍ली : देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान किसी भी मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई.  यह लगातार तीसरे दिन है जब दिल्‍ली में कोरोना के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,089 है जबकि कोरोना संक्रमण दर  0.05 फीसदी  है.दिल्‍ली में इस समय  सक्रिय मरीजों की संख्या 338 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 99 मरीज है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

24 घंटे में सामने आए 31 केस को मिलाने के बाद दिल्‍ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,39,283 पहुंच गया है. 24 घंटे में 58 मरीज  डिस्चार्ज हुए और रिकवर हुए मरीजों की संख्‍या 14,13,856 हो गई है.  24 घंटे में हुए 65,548 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,84,38,626(RTPCR टेस्ट 46,426 एंटीजन 19,122) है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 99 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में भी कमी आ रही है. भारत में बुधवार यानी 13 अक्टूबर, 2021 की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 15,823 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 226 लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को मंगलवार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कल एक दिन में 14,133 केस दर्ज किए गए थे. आज के ताजा मामलों के दर्ज होने के बाद देश में कोविड के अबतक 34,001,743 मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक देश में कुल 4,51,189 लोगों की जान जा चुकी है. अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में फिलहाल कुल 2,07,653 एक्टिव केस हैं. अब तक इस बीमारी से 33,342,901 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 22,844 मरीज ठीक हुए हैं.

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours