IDEA TODAY News, August 20, 2018. नई दिल्ली:- राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के संस्थापक सुभाष चंद्रा जी द्वारा दिया गया नारा 15 अगस्त 2018 को 72 वे सवाधिनता दिवस तथाकथित आजादी पर जब इस विषय पर करी उनसे बातचीत तथाकथित आजादी कैसे ? तो उन्होंने (सुभाष चंद्रा) स्पष्ट कर दिया आज कौन सा सरकारी विभाग बचा है जो अपने अधिकारों व अपनी जायज़ मांगों को लेकर सड़कों पर नहीं उतरा है और ऐसी भीड़ पर पुलिस जिसकी स्थापना ही मंगल पांडे द्वारा किये गये विद्रोह के बाद अंग्रेजी शासन काल में की गई थी और उस पुलिस तंत्र का पहला भयावक इस्तेमाल लाला लाजपत राय द्वारा निकाले जा रहे साइमन कमीशन के विरोध में उनकी रैली पर व उन पर सवम पुलिस द्वारा लाठियां भांजी कर किया गया जिसमे उन की मौत हो गई और उसी पुलिस का इस्तेमाल आज तक होता आ रहा है जो भी इस देश में आवाज़ उठाता है उस पर पुलिस का अत्याचार देखने को मिलता है इसे तथाकथित आजादी नहीं तो क्या कहा जाये ? क्या भारत की राजधानी दिल्ली में ही आये दिन अपराध देखने व सुनने को नहीं मिलते हैं ? और जब दिल्ली ही सुरक्षित नहीं तो भारत देश व जनता सुरक्षित कैसे ? जब सुभाष चंद्रा से किया एक और सवाल आपकों 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले ही क्यों आई याद भारत की व इन भारतवासियों की ? इस विषय पर उनका जवाब रहा 2014 लोकसभा चुनाव के बाद पुर्ण बहुमत  से भारत देश की जनता ने बी जे पी की सरकार बनाई लेकिन हुआ क्या 30 नवम्बर 2010 को दुनिया से हमेशा हमेशा के लिए अलविदा हो गये सच्चे राष्ट्रवादी अमर शहीद राजीव दीक्षित के जीवन व उनके राष्ट्रीय हित संधॅष का किया गया खुलासा ? अब तक ? मौजूदा सरकार द्वारा ? और उन्होंने कहा माफ करना अगर मेरी या मेरी पार्टी की कोई महत्वकांक्षा होती तो हम 1 मई 2010 मजदूर दिवस को स्थापित की गई पार्टी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को अब तक राजनीतिक के  मैदान में उतार चुके होते परंतु हमने ऐसा नहीं किया क्योंकि राजनीति के मैदान में आने का हमारा कोई इरादा नहीं था लेकिन जिस प्रकार आज पक्ष विपक्ष के आपसी झगड़ों में इस देश की जनता शिकार हो रही है और आवाज उठाने वालों पर लाठियां भांजी जा रही है या कहें अमर शहीद राजीव दीक्षित के विचारों की भी हत्या हो रही है तो मजबूरी बन जाती  है कि हम अब सामने आए और "भारत आजाद आंदोलन' के नारे के माध्यम से भारत देश की जनता को "संपूर्ण आजादी" भारत देश की अनेक समस्याओं से दिलाएं इस पार्टी की विशेषता यह है यह पार्टी सर्वप्रथम राष्ट्र नायकों को जो देश के लिए देशवासियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं उन को समर्पित की गई है इस पार्टी का उद्देश्य अभी भी राजनीति के मैदान में उतरना नहीं अपितु भारत देश की राजनीति में राजनेताओं को डर पैदा करना है अगर आपने राष्ट्रहित  हेतु कदम नहीं उठाए तो मजबूरन इस देश की जनता को स्वयं अपना नेतृत्व राजनीति के मैदान से करेगी, यह आजाद भारत आंदोलन का नारा जो हमनें 15 अगस्त 2018 के दिन ही अपनी पार्टी का दे दिया था परंतु पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के देहांत के चलते इस नारे को सार्वजनिक नहीं किया गया एक अटल जी भी तो नेता थे जो विपक्ष की सहमति से अपनी पार्टी के माध्यम से विदेशों में जाकर भारत देश का नेतृत्व करते थे यह उनकी भारत देश की राजनीति में महान छवि दिखाने के लिए काफी थी एक बार फिर ऐसे ही नेताओं को जन्म देने आवशकता है इस के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी अब मैदान में उतरी है अब देखना होगा इस पार्टी को इस देश की जनता इस देश के राष्ट्र नायक कब तक खुलकर साथ देने के लिए आगे आते हैं।

रिपोर्टर :- राजीव कुमार
Email -ideatodaygroup@gmail.com
Ingo@ideatodaynewschannel.com
www.ideatodaynewschannel.com



Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours