केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर नगदी से भरा एक बैग लौटाया. बैग उस शख्स को लौटा दिया जो इसे भूलकर चला गया था. इस बैग में 50,000 रुपए नगद थे. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह घटना कल रात हुई जब सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर लगी एक्स - रे स्कैनिंग मशीन में पड़े लावारिस बैग पर गौर किया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सीआईएसएफ की सुरक्षा टीम ने विस्तृत स्कैनिंग के लिए बैग अलग रखा और फिर पाया कि बैग में 50,000 रुपए नगद और कुछ दस्तावेज रखे हैं. 31 वर्षीय जितेंद्र सिंह नाम के एक शालीमार बाग निवासी बाद में बैग पर अपना दावा करने के लिए मेट्रो अधिकारियों के पास आए. जांच - पड़ताल के बाद अधिकारियों ने सिंह को बैग लौटा दिया.

अधिकारी ने कहा , ‘‘सिंह ने बताया कि वह एक्स - रे स्कैनर में बैग डालने के बाद इसे वापस लेना भूल गए थे. बैग में रखी गई चीजों के बारे में सही जानकारी देने के बाद उन्हें बैग लौटा दिया गया.’’
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours